बलौदा बाजार

होटल में शराब बेचा, मालिक समेत 2 गिरफ्तार
08-Jun-2021 5:13 PM
होटल में शराब बेचा, मालिक समेत  2 गिरफ्तार

भाटापारा, 8 जून। होटल में अवैध शराब के साथ मालिक समेत दो आरोपी व फरार आरोपी को आश्रय देने वाले को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी मिली कि हरीश किंगरानी अपने सुहेला तिराहा होटल में अवैध रूप से शराब रखा था और अपने स्टॉफ  कर्मचारियों के जरिये बिक्री कर रहा था। सूचना मिलने पर उप निरीक्षक हितेश जंघेल पुलिस बल के साथ होटल में छापा मारा। जहां कर्मचारी अरविन्द सागर मिला। होटल को चेक करने पर एक्टिवा की डिक्की में दो बोतल अंग्रेजी शराब तथा काउंटर पास 7 पौवा व दो बोतल बियर भरी हुई तथा बिक्री रकम 9 हजार रुपये सफेद झोले में रखा मिला तथा आरोपी अरविन्द की जेब से दौ सौ रूपये बिक्री रकम मिला।
 पूछताछ पर मालिक हरीश किंगरानी को होटल में बिक्री कराने तथा शराब उसके मालिक के मुंशी ईस्माईल वार्ड के घर में रखना बताया। आरोपी अरविन्द के बताये अनुसार हरीश के मकान मेंं तलाशी के दौरान शराब कीमती 14,995 रूपये जब्त किया गया। आश्रय देने वाला आरोपी कमल मन्धान को भी गिरफ्तार किया गया। 
 


अन्य पोस्ट