बलौदा बाजार

बिलाईगढ़ नपं को मिली गौरव पथ निर्माण की मंजूरी
07-Jun-2021 5:57 PM
बिलाईगढ़ नपं को मिली  गौरव पथ निर्माण की मंजूरी

नगरीय प्रशासन मंत्री का जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कसडोल, 7 जून।
नगर पंचायत बिलाईगढ़ की बहुप्रतीक्षित गौरव पथ निर्माण की स्वीकृति मिलने से नगरवासी तथा क्षेत्रीय नागरिकों में हर्ष व्याप्त है। प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया का लोगों ने आभार जताया है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा निविदा दर पर निर्माण किए जाने की स्वीकृति मिली है। जिस पर नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारिका देवांगन, उपाध्यक्ष नरेश देवांगन सहित पार्षदों ने शिवकुमार डहरिया का आभार जताया है।

नगर पंचायत बिलाईगढ़ को गौरव पथ के अभाव में न सिर्फ नगरवासियों अपितु तहसील अनुविभाग न्यायालय आदि सभी विभागों में क्षेत्र की जनता को तकलीफों से गुजरना पड़ता था। गौरव पथ निर्माण की मांग अरसे से हुई थी, जो अब पूरी होने से आवागमन की सुविधा लोगों को मिल सकेगी। 

गौरव पथ निर्माण की स्वीकृति होने पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता छत्रसाल साहू ओंकारेश्वर शरण सिंह अशोक सिंघानिया गोपाल पांडे राजेन्द्र अग्रवाल शैलेन्द्र देवांगन सुनीता देवांगन सन्तोष देवांगन सुनील सिंघानिया नलकुमार पटेल लोमश नायक कमलेश कुर्रे दिलहरन साहू रामशंकर साहू गोपलाल पटेल नारद पटेल जीवधन पटेल भूपेंद्र नायक आदि नें हर्ष ब्यक्त करते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया का आभार जताया है।
 


अन्य पोस्ट