बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 7 जून। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आव्हान पर मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के तहत बलौदाबाजार वनमण्डल के वन परिक्षेत्र मुख्यालय देवपुर में एक सादे किन्त उल्लासपूर्ण माहौल में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण सम्पन्न हुआ ।
बलौदाबाजार वन मण्डल अधिकारी केआर बढ़ई के निर्देशन में उपवन मण्डल अधिकारी कसडोल विनोद सिंह ठाकुर द्वारा परिक्षेत्र अधिकारी देवपुर पंचराम यदु सहित कर्मचारियों तथा गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में गांव के आबादी भूमि 2,045 हे. भूमि पर मिश्रित पौधों का रोपण किया गया।
इस अवसर पर मोहन सिंह ध्रुव अध्यक्ष वन प्रबंधन समिति देवपुर सहित सदस्यगण, सोनाबाई बरिहा अध्यक्ष प्राथमिक वनोपज समिति देवपुर सनत चौहान सरपंच ग्राम पंचायत धमलपुरा पंचगण आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मितानिन तथा काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम में कोविड 19 के नियमों का पालन किया गया। मास्क का उपयोग किया गया तथा सामाजिक दूरी का पालन किया गया।