बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 7 जून। विधानसभा क्षेत्र के आदर्श ग्राम पंचायत मुंडा के आश्रित गांव ढनढनी में लघुत्तम सिंचाई तालाब योजना अंतर्गत 40 लाख की लागत से लगभग 7 एकड़ जमीन में बनने जा रहे लघुत्तम सिंचाई तालाब निर्माण कार्य का भूमिपूजन शनिवार को सरपंच प्रतिनिधि संतोष वर्मा, समाजसेवी व रजक समाज के मीडिया प्रभारी कमलेश रजक व पंचायत पदाधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
सर्वप्रथम लघुत्तम सिंचाई तालाब निर्माण कार्य का भूमिपूजन धरती मां की पूजा अर्चना करने के बाद श्रीफल तोडक़र किया गया।
विदित हो कि उत्ती खार के किसानों की बहुप्रतीक्षित मांग अब पूर्ण होने जा रही है, 40 लाख रुपए की लागत से लगभग 7 एकड़ भूमि में बनने जा रहे तालाब से करीब 100 एकड़ भूमि सिंचित होगी, जिससे अब किसानों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी। उन्हें सिंचाई के लिए भरपूर पानी मिल सकेगा। भूमिपूजन कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि संतोष वर्मा उमाशंकर वर्मा दिलीप वर्मा अशोक वर्मा दुकालू मानिकपुरी मुन्ना लाल चतुर्वेदी गोवर्धन वर्मा हरिशंकर साहू परमेश्वर साहू सर्वेयर श्रीमती फिर बाई पटेल सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।