बलौदा बाजार
तलवार लहराते नाबालिग समेत दो गिरफ्तार
07-Jun-2021 5:24 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 7 जून। तलवारनुमा हथियार लेकर लहराते हुए लोगों को डराने वाले आर्म्स एक्ट के आरोपी व अपचारी बालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
थाना सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि इंदिरा कालोनी बलौदाबाजार के पास मेन रोड पर दो युवक अपने अपने हाथ में तलवारनुमा हथियार लेकर लहराते हुए लोगों को डरा रहे हैं। थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल सूचना पाकर इंदिरा कॉलोनी पहुंचकर दोनों को पकड़ा, जिसमें से एक आरोपी का नाम गौरव शुक्ला (20)इंदिरा कालोनी बलौदाबाजार व दूसरा अपचारी बालक था। जिसे पकडक़र दोनों से तलवारनुमा हथियार जब्त किया गया।
आरोपी व अपचारी बालक को गिरफ्तार कर लिया गया एवं एक को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया, वहीं नाबालिग को बाल संपे्रक्षण गृह भेजा गया।
उपरोक्त कार्रवाई में उपनरीक्षक पुरूषोत्तम कुर्रे, आरक्षक राजेन्द्र साहू, मुकेश तिवारी विवेकानंद सिंह शामिल रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे