बलौदा बाजार

कोलिहा में पौधरोपण
06-Jun-2021 7:36 PM
कोलिहा में पौधरोपण

भाटापारा, 6 जून। ग्राम कोलिहा में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया, जिसमें गांव के गौठान में 50 पौधे रोपे गए। इस अवसर पर सरपंच मनीष मानधात साहु, जनपद सदस्य भुनेश्वरी चम्पेश्वर साहू, हरिशंकर चौहान, अखिलेश दत्त दुबे, निधी साहु, सुषमा बर्मन, सचिव रोहित यदु, गौठान अध्यक्ष त्रिलोचन साहु, रामप्रसाद साहू, पंचगण शिवनाथ साहु, गैन्दराम साहू, उप सरपंच बेदराम पाल सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट