बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 5 जून। शासकीय महाविद्यालय मोपका- निपनिया, जिला - बलौदाबाजार में पर्यावरण के सामयिक संबंध के विषय में वेबीनार का आयोजन किया गया। इस में मुख्य वक्ता मनोज अंबुसरिया, ज्वाइंट डायरेक्टर मिनिस्ट्री अर्थ एंड साइंस भारत सरकार और डॉ. अल्पना सैनी, रिटायर्ड प्रोफेसर अर्थशास्त्र थे। लगभग सौ प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें शिक्षा जगत से जुड़े प्राध्यापक और छात्र-छात्राओं ने अपनी सहभागिता दी। कार्यक्रम के आरंभ में मोपका कालेज के प्राचार्य डॉ. अभिलाषा सैनी ने कालेज के संबंध में सभी को अवगत कराया।
बताया कि कालेज की स्थापना 2018 में आरंभ हुआ है और विकासशील है। उसके पश्चात प्रतिभागियों को रिसोर्स व्यक्तित्वों से परिचय कराया। इस कार्यक्रम संचालन प्रो. देवानंद बोरकर ने किया। मनोज अंबुसरिया कार्यक्रम में बताया कि पर्यावरण संरक्षण क्यों आवश्यक है, पेड़ों का महत्व, महामारी बता रही है कि पर्यावरण संरक्षण क्यों आवश्यक है। इसके अलावा उनके द्वारा आर्थिक रूप से पिछड़े और फिजिकली चैलेंज्ड छात्रों को नीट की तैयारी के संबंध में जानकारी दी। दूसरे वक्ता के रूप में डॉ. अल्पना सैनी मैडम ने पर्यावरण संरक्षण क्यों आवश्यक है और पर्यावरण दिवस के ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और वर्तमान संदर्भ में पर्यावरण संरक्षण क्यों आवश्यक है।
जल वायु मृदा और ध्वनि प्रदुषण के कारण और निवारण के संदर्भ में अपना सार्थक व्यक्तव्य रखा। वक्ताओं के द्वारा विद्यार्थियों के प्रश्नों और जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। प्राध्यापक एन के धु्रव ने इस कार्यक्रम में जुड़े मुख्य वक्ताओं सहित सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में, विकास मिश्रा, खूबचंद निषाद, मनोज साहू, नेहा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम से जुड़े सभी लोगों ने कार्यक्रम की सराहना की।