बलौदा बाजार

खिलाडिय़ों को शासन ने दिया दस हजार का चेक
05-Jun-2021 5:54 PM
 खिलाडिय़ों को शासन ने दिया दस हजार का चेक

भाटापारा, 5 जून। नगर के 8 कुराश खिलाड़ी जिन्होंने नेशनल स्कूल गेम्स कुराश चौंपियनशिप दिल्ली में पदक जीता था। उन खिलाडिय़ों को लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रति खिलाडी 10 हजार रूपये का चेक प्रदान किया है। खिलाडिय़ों में राजकुमार धु्रव, प्रशांत वर्मा, उमाशंकर साहू, योगिता साहू, ईशा गोस्वामी, उजाला कामरी, रमा टण्डन एवं खुशी श्रीवास को चेक प्रदान किया है।  यह सभी खिलाड़ी छतीसगढ़ टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए 2018-2019, 2019 -2020 में नेशनल स्कूल गेम्स कुराश खेल में कांस्य पदक जीता था।

 इस अवसर पर समस्त खिलाडिय़ों को अनिल मिश्रा सहायक संचालक लोक शिक्षण संचालनालय, आदित्य सिंह सचिव छतीसगढ़ प्रदेश कुराश एसोसिएशन, वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक राजेन्द्र सोनी, बैजनाथ गुप्ता, आलोक गुप्ता, सुकलाल यदु, गोपी देवांगन, आशीष यादव, वर्षा मिरी, शिव बांधे ने खिलाडिय़ों को शुभकामनाये देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।


अन्य पोस्ट