बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 4 जून। बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के उपार्जन केंद्रों में धान का परिवहन जोरों पर है। जिससे न सिर्फ कसडोल ब्लॉक क्षेत्र अपितु बलौदाबाजार जिला के सभी 6 विकासखंडों बलौदाबाजार, कसडोल, बिलाईगढ़, पलारी, भाटापारा, सिमगा के सभी उपार्जन केंद्रों से 1 सप्ताह के भीतर उठाव संपन्न होने की संभावना विभाग ने व्यक्त की है।
ज्ञात हो कि कसडोल विकासखंड के 3 जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखाओं कसडोल, टुंड्रा तथा बया के अंतर्गत 14 कृषि साख सहकारी समितियों के सभी 28 उपार्जन केंद्रों में 4 माह से समर्थन मूल्यों पर खरीदी के धान पड़े हुए थे। इस संबंध में ‘छत्तीसगढ़’ में 22 मई को खबर प्रकाशित हुई थी। जिसे कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने संज्ञान में लेकर बारिश के पहले उठाव संपन्न कराने विपणन संस्था को निर्देशित किया। जिससे उपार्जन केंद्रों में धान का परिवहन जोरों पर है।
डीएमओ बलौदाबाजार केशव प्रसाद कर्ष ने 4 जून को ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि 14 लाख क्विंटल धान में से मिलरों तथा संग्रहण केंद्रों में 10 लाख क्विंटल धान का परिवहन किया जा चुका है। साथ ही शेष 4 लाख क्विंटल धान का भी मिलरों तथा संग्रहण केंद्रों को आरओ जारी कर दिया गया है, जो लगातार उठाव जारी रखे हुए हैं। जिससे 10 से 12 जून तक निश्चित ही परिवहन कार्य सम्पन्न कर लिया जाएगा।