बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 4 जून। युवती की शादी तोडऩे एवं बदनाम करने की नीयत से अश्लील मैसेज करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बलौदाबाजार थाना पलारी क्षेत्र की रहने वाले प्रार्थी द्वारा थाना में प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अलग-अलग मोबाईल एवं सीम का उपयोग करके उसकी बेटी की शादी तोडऩे एवं बदनाम करने की नीयत से अश्लील मैसेज एवं फोन करके परेशान किया जाता है। अज्ञात मोबाईल धारक के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में सायबर सेल की मदद से अज्ञात मोबाईल धारक के मोबाईल नंबर का सीडीआर प्राप्त कर अवलोकन किया गया, जिसमें पाया गया कि आरोपी उमाशंकर साहू (19 ) साराडीह थाना सुहेला द्वारा अलग अलग मोबाईल एवं सीम का उपयोग करके पीडि़ता के माता-पिता एवं होने वाले पति, ससुर के मोबाईल में अश्लील मैसेज व कॉल करके परेशान करना जुर्म स्वीकार किया। जिसे 3 जून को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्रवाई में निरीक्षक सी.आर. चन्द्रा, प्रआर युगलकिशोर वर्मा, आरक्षक कृष्ण जांगडे, सूरजसिंह राजपूत, वीरेन्द्र साहू का विशेष योगदान रहा।