बलौदा बाजार
मवेशियों के सडक़ पर बैठने से बढ़ रहे हादसे
03-Jun-2021 6:33 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 3 जून। रोहरा में मवेशियों के सडक़ में रहने के कारण हादसे बढ़ रहे है। किसान सुबह शाम गाय बैलों को बाहर छोड़ देते है और मवेशी लावारिसों की तरह रोड में जाकर बैठ जाते हैं जिसके कारण बड़े वाहनों की चपेट में मवेशी आ जाते हंै। आये दिन मवेशियों के साथ दो पहिया चालकों का हादसा होता रहता है। हादसे में दुपहिया वाहन चालकों को बहुत गंभीर चोट आ जाती है। विदित हो कि आज से एक साल पहले गांव के ही एक नवयुवक के दो पहिया के सामने मवेशी आ जाने से एक बड़ा हादसा हो गया था और उस नवयुवक के सिर में चोट आई थी उपचार के बाद नवयुवक के दिमागी हालत बिगड़ गई। इसके जैसे ही मवेशियों के कारण कई हादसा हो चुका है, लेकिन ग्राम में मवेशियों को बाहर छोडऩे की प्रथा अभी भी जारी है। जिस पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे