बलौदा बाजार

प्रधान आरक्षक डीजी अवार्ड से सम्मानित
02-Jun-2021 8:51 PM
प्रधान आरक्षक डीजी अवार्ड से सम्मानित

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 2 जून।
आरपीएफ के प्रधान आरक्षक राजेन्द्र रायकवाड़़ को डीजी अवार्ड से सम्मानित किया गया। राजेन्द्र ने चलती ट्रेन में पानी लेकर चढऩे का प्रयास करते समय गिरे बुजुर्ग यात्री की जान बचायी थी. उक्त हेड कांस्टेबल को जीवन रक्षक पदक भी देने की मांग लोगो ने की है। 

विदित हो कि प्रधान आरक्षक राजेन्द्र रायकवाड़दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे आरपीएफ टास्क फोर्स में तैनात है हेड कांस्टेबल राजेन्द्र को उसके द्वारा लगातार किये जा रहे उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिये रेल्वे बोर्ड के डीजी पदक से उन्हें नवाजा गया है। उन्होंने गत वर्ष और उसके डेढ़ वर्ष पूर्व ट्रेन में चढऩे का प्रयास करते समय दो यात्रियो की जान बचाई थी और उनकी सजगता हिम्मत से किये गये इस कार्य के लिए मण्डल सुरक्षा आयुक्त आशुतोष पांडे ने भी प्रशंसा पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन करते हुये सम्मानित किया था। 

उल्लेखनीय है कि हेड कांस्टेबल राजेन्द्र रायकवाढ़ ने 26 दिसम्बर 2020 को गाड़ी संख्या 02843 पूरी अहमदाबाद एक्सप्रेस के गोंदिया स्टेशन में ट्रेन के रुकने पश्चात एक बुजुर्ग यात्री मौलिक जयसन हरिहर भाई उम्र 60 साल जो कि कालीकट से सूरत तक यात्रा कर रहे थे पीने का पानी लेने प्लेटफार्म में उतरे उसी दरम्यान गाड़ी रवाना होने लगी और बुजुर्ग यात्री चलती गाड़ी में पानी लेकर चढऩे के प्रयास करते नीचे गिर गये और गाड़ी तथा प्लेटफार्म के बीच फंसकर घसीटने लगे, मौके पर तैनात टास्क टीम के प्रधान आरक्षक राजेन्द्र रायकवाढ़ ने बिना समय गवाये दौडक़र उक्त बुजुर्ग यात्री को पकड़े रखा और यात्री को प्लेटफार्म तथा ट्रेन के बीच घुसने से सुरक्षित बाहर निकाला जिससे उक्त बुजुर्ग यात्री की जान बच सकी।
 


अन्य पोस्ट