बलौदा बाजार

12वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू, घर में लिखेंगे प्रश्नों के उत्तर
02-Jun-2021 7:00 PM
12वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू, घर में लिखेंगे प्रश्नों के उत्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 2 जून।
12वीं बोर्ड की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गई। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार परीक्षार्थी घर में ही बैठकर परीक्षा देंगे। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर के निर्दश के अनुसार कक्षा 12वीं के नियमित व अनियमित विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र हल करने के लिए घर में दिया जाना है। 

कोविड को ध्यान में रखते हुए बलौदा बाजार जिले में जिला शिक्षा अधिकारी सीएल ध्रुव के निर्देशानुसार स्थानीय पंडित चक्रपाणि शुक्ल हाई स्कूल व अन्य संस्थाओं में प्रश्नपत्र, उत्तर पुस्तिका लिफाफे में रखकर वितरण का कार्य मंगलवार को 11 बजे से प्रारंभ किया गया। प्रश्न पत्र का वितरण दिनांक 1 जून से 5 जून तक किया जाएगा। उत्तर पुस्तिका में उत्तर अंकित कर 5 दिन के भीतर परीक्षा केंद्र में जमा किया जाना है।

पांच दिनों में उत्तरपुस्तिका जमा नहीं किए तो फेल
बारहवीं के छात्र-छात्राओं को प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका का वितरण कर पांच दिनों के भीतर उत्तर पुस्तिका जमा करने कहा गया है। परीक्षार्थी अब घर बैठे 12 वीं बोर्ड की परीक्षाएं देंगे। कोरोना काल में परीक्षा को लेकर नई व्यवस्था बनाई गई है जिसके तहत स्कूलों से छात्रों को प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं दी जा रही है। जहां उन्हें पांच दिनों के भीतर उत्तर पुस्तिकाएं जमा करनी होंगी। यदि छात्र 5 दिनों के भीतर उत्तरपुस्तिका जमा नहीं कर पाएंगे तो उन्हें परीक्षा से अनुपस्थित माना जाएगा। ज्ञात हो कि इस वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते दसवीं बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन देते हुए सभी विद्यार्थियों को उत्तीर्ण घो,ति कर दिया गया है। वहीं पहली से लेकर 11वीं तक के विद्यार्थियों की भी परीक्षा नहीं ली गई है।

12वीं बोर्ड की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गई। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार परीक्षार्थी घर में ही बैठकर परीक्षा देंगे। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर के निर्दश के अनुसार कक्षा 12वीं के नियमित व अनियमित विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र हल करने के लिए घर में दिया जाना है।
 


अन्य पोस्ट