बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 2 जून। कल सुबह 8.30 बजे लवन मछली बाजार नहर के पास कसडोल तरफ से आ रहे ऑयल टैंकर के चालक ने तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए खड़ी मोटर सायकल को ठोकर मार दिया। चंद सेकण्ड बाद सामने से आ रही बस को भी ठोकर मार दिया। वहीं, रोड किनारे खड़ी मोटर सायकल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। जिससे बाइक चालक, पीछे बैठा व्यक्ति और एक बच्चा घायल हो गए। लवन पुलिस ने टैंकर चालक को गिरफ्तार कर विवेचना की जा रही है।
लवन पुलिस के अनुसार लवन मछली बाजार नहर के पास सोमवार सुबह करीब 8.15 बजे कसडोल तरफ से आ रही तेज रफ्तार ऑयल टैंकर का चालक तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए एक खड़ी मोटर सायकल को ठोकर मारते हुए, चंद सेकेण्ड बाद बलौदाबाजार तरफ से आ रही बस एमपी 18 पी 0485 को ठोकर मार दिया, जिससे बस का सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, बस को ठोकर मारते हुए एक दूसरी मोटर सायकल सी.जी. 04 एल एक्स 6187 को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। जिससे बाईक चालक संजय पैकरा (31), देवकुमार कैवत्र्य (27), डेढ़ साल के प्रभात पैकरा को चोंट लगा है। ये तीनों ग्राम ग्राम टेमरी थाना कसडोल के रहने वाले हंै। संजय पैकरा व देवकुमार को पैर में गंभीर चोंट लगा है, तो वहीं डेढ़ साल के बच्चें को सिर में चोंट लगा है।
ऑयल टैंकर का चालक लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मोटर सायकल को ठोकर मारते हुए वाहन को पुल पर टिका दिया। गनीमत रही कि टैंकर पलटा नहीं जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गया। दुर्घटना में घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया गया। वहीं, टैंकर चालक के खिलाफ लवन पुलिस ने धारा 279, 337 के तहत अपराध दर्जकर, चालक संतोष यादव खुर्सीपारा भिलाई नगर वाले को गिरफ्तार कर विवेचना की जा रही है।