बलौदा बाजार

घर में घुसकर आगजनी-तोडफ़ोड़, सरपंच पति समेत 10 बंदी, 3 फरार
02-Jun-2021 5:08 PM
घर में घुसकर आगजनी-तोडफ़ोड़, सरपंच पति समेत 10 बंदी, 3 फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा/बलौदाबाजार,  2 जून।
घर में घुसकर आगजनी व तोड़-फोड़ करने वाले सरपंच पति सहित 10 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, वहीं 3 आरोपी फरार हैं। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में आपसी रंजिश थी। पुराने किसी मामले में समझौता के लिए पीडि़त से सरपंच पति ने 2 लाख की रकम मांगी थी। सरपंच पति की मांग पूरी नहीं करने पर आरोपितों ने पीडि़त के घर घुसकर आगजनी व तोड़-फोड़ की। मामला भाटापारा ग्रामीण थाना अंतर्गत ग्राम गोगिया पंचायत का है। 

थाना प्रभारी ग्रामीण रोशन राजपूत ने बताया कि 30 मई को गोगिया के जंत्रु मनहरे ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि 27 मई को वह अपने परिवार के साथ खाना खाकर सोया था, तभी रात करीब 12:30 बजे घर के बाहर शोर शराबा सुनकर बाहर आया। देखा कि सरपंच पति उबारन गोयल सरपंच का पति होने का धौंस दिखाते हुए शिव गोयल, तिजराम गोयल, ब्रिजेश गोयल, राज कुमार गोयल, गेंदराम गोयल, राम प्रसाद गोयल, जगतारण गोयल, पुनाराम टंडन, दिलहरण, सुरज कुमार, सुखचंद, संतु सभी सहयोगियों के साथ मिलकर गाली-गलौज कर रहे हैं। उन्होंने धमकी दी कि तुम लोगों को गांव में रहना है तो दो लाख रुपये दो और पहले हम लोगों के खिलाफ जो रिपोर्ट तुमने दर्ज कराई है, उसमें समझौता कर लो। यदि तुम लोगों ने हमारी बात नहीं मानी तो तुम्हारे घर को तुम्हारे परिवार सहित जिंदा जला देंगे। न ही तुम लोगों को खेती करने देंगे, न ही घर में रहने देंगे।

आरोपियों के दलबल को देखकर जन्त्रु अपने परिवार सहित वहां से भाग गया और अपने भांजे कार्तिक राम ग्राम डिगी निवासी के घर जाकर छिप गया। दूसरे दिन दोपहर 12 बजे जब वह अपने घर पहुंचा तो देखा कि घर के दरवाजे और खिड़कियां टूटी हुई थी और घर में आग लगा दी गई थी। इस आगजनी से घर में रखा हुआ टीवी, कूलर, फ्रिज, सोफा, बर्तन और धा, चावल जला हुआ पड़ा था। इसके अलावा खेती की बाड़ी में भी तोड़-फोड़ की गई थी। रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। 

भाटापारा ग्रामीण थाना प्रभारी रोशन राजपूत ने घटना की सूचना पर कार्रवाई के लिए तत्काल पुलिस टीम गठित कर आरोपितों की पतासाजी के लिए रवाना किया। 10 आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, वहीं अन्य फरार आरोपितों की तलाश कर शीघ्र गिरफ्तार किए जाने की बात कही गई है।
 


अन्य पोस्ट