बलौदा बाजार

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ द्वारा वर्चुअल बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 1 जून। भारतीय जनता पार्टी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जिला बलौदाबाजार भाटापारा के द्वारा प्रदेश संयोजक अंजय शुक्ला, जिला प्रभारी मोतीराम चंद्रवंशी, भाजपा बलौदाबाजार भाटापारा जिलाध्यक्ष डॉ.सनम जांगड़े एवं जिला संयोजिका लक्ष्मी साहू की उपस्थिति में वर्चुअल मीटिंग आयोजित की गई।
यह बैठक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नवनियुक्त, परिचयात्मक व अभी तक के हुए कार्यो की समीक्षात्मक बैठक के रूप में सम्पन्न हुई। मीटिंग में अंजय शुक्ला ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की हर बच्ची को अपना समझ कर उसकी परेशानी समझना हमारा काम है, तभी हम उनकी मदद कर पाएंगे। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बेटियों एवं महिलाओं के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। आज बेटियों के प्रति हमारी भावना जब तक सकारात्मक नहीं होगी, तब तक हम बेटियों के जन्म को लेकर गंभीर नहीं होगे। आज बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर पूर्व की तुलना में लोगों में काफी जागरूकता आई है एवं महिलाओं के साथ ही पुरूषों को भी बेटी जन्म को लेकर उत्साह होना चाहिए तथा बेटियां ही जीवन का आधार होती है। मोतीराम चंद्रवंशी ने कहा कि बेटी पढ़ाओ अभियान से देश में लिंगानुपात में सुधार लाने में मदद मिली है। अगर देश की बेटियां सुरक्षित और शिक्षित नहीं होंगी, तो देश और समाज की हालत नहीं बदलेगी।
भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.सनम जांगड़े ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में प्रदेश में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर ग्रामीण स्तर तक केंद्र सरकार विभिन्न कार्यक्रम चला रही है।बेटियों की सुरक्षा को लेकर एवं उनकी बेहतर शिक्षा को लेकर केंद्र सरकार द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। हम सभी को अपने सामाजिक जिम्मेदारियों का निवर्हन करते हुए इस क्षेत्र में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए।
लक्ष्मी साहू ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान प्रधानमंत्री मोदी का महिलाओं और बेटियों के संरक्षण और उत्थान कल्याण के लिये बहुत महत्वपूर्ण योजना है, जो पूरे देश मे लागू है, जिसका लाभ देश की करोड़ों बेटियां ले रही हैं। अनेकों महिलाएं इसकी सराहना कर प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किये हैं। बलौदाबाजार भाटापारा जिले में इसका लाभ दिया जा रहा है, जो आगे भी जारी रहेगा।
मीटिंग में जिला कार्यसमिति सदस्य पंकज अग्रवाल, रजनी केशरवानी, रजनी बाजपेयी, विकास आदित्य बाजपेयी, विता दूबे, रेखा रानी, नीरा देवी साहू,संजय सोनवानी,भगवती जायसवाल, कमल श्रीवास, अश्विनी श्रीवास,बिलाईगढ संयोजक डॉ. प्रह्लाद साहू सहित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस वर्चुअल मीटिंग का संचालन सतीश रात्रे एवं आभार सोशल मीडिया प्रभारी अभिषेक शर्मा ने किया।