बलौदा बाजार

सामाजिक दूरी की धज्जियां
01-Jun-2021 6:44 PM
सामाजिक दूरी की धज्जियां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 1 जून।
नगर में  फिर से कोरोना गाईडलाइन का उल्लंघन करते हुये लोग बाजार, बैंक, कृषि मंडी, रेल्वे व अन्य स्थानों पर बड़ी तादाद में उमड़ पड़े। ज्यादातर लोग यह भी भूल गये कि कोरोना महामारी की चपेट मे आने से बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो चुकी है।

हटरी बाजार, सदर बाजार विभिन्न शासकीय व निजी बैंकों तथा रेल्वे स्टेशन परिसर में जमकर कोविड नियमों की धज्जियां उड़ी। अनेक लोग तो बिना मास्क व सोशल डिस्टेंिसंग का उल्लंघन करते हुये सभी जगह बेपरवाह घूमते रहे वहीं नगर के लगभग 2 दर्जन बैंकों में व्यवसायिक लेन-देन के साथ-साथ गांव से आये लोग भारी तादाद मे पहुंचे जिससे चारों तरफ  भीड़ हीं भीड़ का नजारा देखने को मिला। 

यही स्थिति नगर के विभिन्न बाजारों मे देखने को मिली। बड़ी सब्जी मंडी व मटन मार्केट मे भी जमकर खरीदी बिक्री होने से बहुत ज्यादा भीड ऱही। 
दोनों शराब दुकानों में भी मदिरा प्रेमी बड़ी तादाद मे शराब खरीदने टूट पड़े फलस्वरूप वहां लंबी लाईन के साथ लोग कोविड नियमों का उल्लंघन करते हुए नजर आए। नगर में केवल धार्मिक स्थल, पर्यटन स्थल, सिनेमा हाल तथा गार्डन प्रतिबंधित है। जिला प्रशासन के आदेशानुसार यह प्रतिबंध 13 जून प्रात: 6 बजे तक रहेगा तथा कंन्टेमेंट जोन के तहत सीमाएं सील रहेगी।
 


अन्य पोस्ट