बलौदा बाजार

तम्बाकू से होने वाली नुकसान की दी जानकारी
01-Jun-2021 6:22 PM
तम्बाकू से होने वाली नुकसान की दी जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 1 जून।
शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल में 31 मई सोमवार को विश्व तम्बाकू निषेध कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर बीएमओ अंजन सिंह चौहान, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.सी एस पैकरा, डॉ. एमके जायसवाल, डॉ. रवि सेन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटगी, मनोज मिश्रा विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक ने तम्बाकू सेवन से होने वाले शारीरिक क्षति मुख कैंसर आदि बीमारियों के होने की जानकारी विस्तार से कही। बीएमओ एएस चौहान तथा डॉ.सीएस पैकरा ने कहा कि तम्बाकू निषेध से प्राण घातक कैंसर आदि बीमारियों से बचा जा सकता है। जिसके लिए उपस्थित लोगों से तम्बाकू छोडऩे तथा जीवन सुखमय बनाने का संकल्प लिया गया। 

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी स्टाफ नर्स हेमन्त सिन्हा रामकली सोनी लक्ष्मी सेन अन्नपूर्णा साहू बजरंग वर्मा दिनेश पटेल जगमोहन पटेल अरुण वर्मा नारायण वर्मा जीवन कैवर्त गौरी वर्मा आदि सभी स्टाफ मौजूद थे।

 


अन्य पोस्ट