बलौदा बाजार

सरसींवा, 31 मई। नगर में उमस वाली गर्मी के साथ विद्युत व्यवस्था को लेकर आम जनता परेशान है। इस भीषण गर्मी के मौसम में बिजली की आंख मिचौली की समस्या से नगर के साथ-साथ ग्रामीण अंचल के लोगों का जीना दूभर हो गया है। रात हो या दिन किसी भी वक्त बिजली गुल हो जाती है, एक दिन में आठ से दस बार बिजली गुल होना तो आम बात हो गई है और रात के वक्त लो वोल्टेज के कारण कूलर व पंखे काम करना बंद कर देते हंै। बिजली की इस आंख मिचौली के कारण छोटे-छोटे बच्चों को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं, वहीं गर्मी के दिनों में विचरण करने निकले ज़हरीले जीवजंतुओं का भी खतरा ग्रामीण क्षेत्रों में मंडरा रहा है। लोगों का कहना है कि जब कभी बिजली विभाग से शिकायत की जाती है तो ऊपर से फाल्ट है, लोड सेटिंग जैसे अन्य कारण बताया जाता है। ज्ञात हो कि पिछले महीनों से लॉकडाउन की मार झेल रहे इलेक्ट्रॉनिक्स से संबंधित व्यापारियों को बिजली की इस आंख मिचौली के चलते सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं लो-वोल्टेज और बार बार बिजली चले जाने के कारण बहुत से घरेलू इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के खराब होने का खतरा भी बना हुआ है ।