बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 23 मई। कोरोना संक्रमण की दूसरा लहर में जब लोग अपने-अपने घरों में दुबके पड़े हैं, तभी के लवन नगर में स्व.शकुन्तला मिश्रा फाउंडेशन बैनर तले कुछ समाज सेवी युवकों ने घर से बाहर निकल कर उन लोगों की मदद कर रहे हैं जो बेघरबार हैं, गरीब और असहाय हैं।
फाउंडेशन के अध्यक्ष अमर मिश्र के साथ ऋषि मिश्र, संतोष कुमार साहू, योगेश साहू, पवन रात्रे, श्रवण धीवर ने बस स्टैंड पहुंच कर यहां खानाबदोश जैसा जीवन यापन कर रहे आठ बेघरबार परिवारों को सूखा अनाज, नमक, तेल और सब्जियां उपलब्ध कराया है।
कोरोना वायरस संक्रमण के बीच स्व. शकुन्तला मिश्रा फाउंडेशन ने गत वर्ष भी निरंतर ढ़ाई- तीन माह तक लॉकडाउन में लगभग पांच हजार जरुरतमंद लोगों तक पका हुआ भोजन, सैकड़ों लोगों को मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध कराया था। अमर मिश्रा (लवन) अपने भाइयों-कुछ घनिष्ठ मित्रों के साथ मिलकर निजी तौर पर यह सेवा कार्य अपनी माता स्व.शकुन्तला मिश्रा(धर्मपत्नी स्व राजेन्द्र प्रसाद मिश्र) की स्मृति में कर रहे हैं।
कलेक्टर बलौदाबाजार कार्तिकेय गोयल सहित अन्य अधिकारियों ने इस कार्य का अवलोकन कर अमर मिश्रा और उनकी टीम की प्रसंशा भी की। गणतंत्र दिवस पर जिला प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव में अमर मिश्र के कार्य की सराहना करते हुए मंच से उन्हें सम्मानित भी किया था। रायपुर कान्यकुब्ज समाज ने भी अमर मिश्र को सॉल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया था।


