बलौदा बाजार

सूने मकान में चोरी
21-May-2021 5:00 PM
सूने मकान में चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा,  21 मई।
स्थानीय संत कंवरराम वार्ड अंतर्गत टेउंराम कॉलोनी में सूने मकान से अज्ञात चोरों ने लगभग सवा लाख रूपये नगदी व 25 नगद चांदी के सिक्के एवं सीसी टीवी कैमरे की मशीन सहित कुल एक लाख ब्यालीस हजार रूपये की चोरी कर ली।

पुलिस के अनुसार संत कंवरराम वार्ड स्थित टेउंराम कालोनी में तुसाद सचदेव के सूने मकान से अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर चोरी की। घटना के दौरान सिविल इंजीनियर तुसाद सचदेव अपनी ससुराल पत्नी-बच्चों को छोडऩे गया था, वापसी में वह अपने पिता की तबियत खराब होने पर रायपुर रूक गया। दूसरे दिन वापस भाटापारा स्थित निवास पर पहुंचा, तब उसके घर का ताला टूटा हुआ मिला। चोरी के आभास होने पर उसने जब अपने घर की स्थिति देखी तब वहां से सवा लाख रूपये नगद सीसी टीवी मशीन व 25 नग चांदी के सिक्के पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया था। जिस पर उन्होंने शहर थाना पहुंचकर रिपोर्ट लिखाई। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
 


अन्य पोस्ट