बलौदा बाजार

कांग्रेसियों ने भाजपा नेताओं के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई
20-May-2021 5:39 PM
कांग्रेसियों ने भाजपा नेताओं  के खिलाफ  रिपोर्ट लिखाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा,  20 मई।
कांग्रेसियों ने कल भाजपा नेताओं के खिलाफ  थाने में रिपोर्ट लिखाई।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनोद अग्रवाल के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, संबित पात्रा, बीएल संतोष व स्मृति ईरानी सहित राष्ट्रीय पदाधिकारियों द्वारा सोशल मीडिया में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अनुसंधान विभाग जाली लेटर हेड में फर्जी मनगढ़त फेक न्यूज साझा कर देश में साम्प्रदायिक हिंसा फैलाने का प्रयास किया गया है, जिसके तहत एफआईआर दर्ज करने का ज्ञापन दिया गया।

कांग्रेसियों का कहना है कि केंद्र की भाजपा सरकार हर मौके में विफल हो चुकी है. जनता का विश्वास खो चुकी है इस कोरोना महामारी में असल मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए इस प्रकार के हथकंडों को अपना रही है. ज्ञापन सौंपने प्रमुख रूप से सीमा वर्मा, निगम मंडल सदस्य सतीश अग्रवाल, सुशील शर्मा, गणेश सिंह ध्रुव, बसंत भृगु, सुनील गुप्ता, सत्यनारायण जोशी, गोपाल शर्मा, हेमंत, प्रशान्त गांधी, जहीर बांठिया व मोहन निषाद सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट