बलौदा बाजार

दुकान के पैसे लेकर भागे दो आरोपी गिरफ्तार
19-May-2021 5:44 PM
दुकान के पैसे लेकर भागे  दो आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 19 मई।
पलारी पुलिस ने दुकान के 10 हजार रुपये को पेटी सहित भागे आरोपियों को चंद घंटों में ही धर दबोचा और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज गिरफ्तार किया।
प्रार्थी गणेश राम यादव निवासी खैरा के किराना दुकान में रखे पैसे की पेटी जिसमें 10 हजार रुपये को पेटी सहित दो सफेद सकूटी सवार द्वारा चोरी कर भाग जाने की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर जांच शुरू की गई। 

जैसे ही घटना की सूचना टीआई सीआर चंद्रा को मिली थी। घटना स्थल पर पेट्रोलिंग टीम को रवाना किया और मौका मुआयना करने बाद संदिग्ध लोगों की पता तलाश शुरु ही थी।  आरोपी गुलशन वर्मा (21) तथा दिनेश साहू (30) चंगोराभाठा, रायपुर की निशानदेही पर महानदी किनारे ग्राम अमेठी से एक स्कूटी सीजी-04-एमटी- 8361, एक हजार रुपये नकद तथा पैसे रखा पेटी को जब्त कर आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

 


अन्य पोस्ट