बलौदा बाजार

समाज प्रमुख व जनप्रतिनिधि आगे आकर टीकाकरण के लिए करें प्रेरित
17-May-2021 8:15 PM
समाज प्रमुख व जनप्रतिनिधि आगे आकर टीकाकरण के लिए करें प्रेरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 17 मई। कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने कल टीकाकरण को लेकर जिले के सभी समाज प्रमुखों एवं जनप्रतिनिधियों से बातचीत कर जिले में कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति से अवगत कराया गया।

उन्होंने कहा कि जिले में धीमी गति से टीकाकरण होना एक गंभीर चुनौती बनती जा रही है। टीकाकरण के बिना कोविड के खिलाफ लड़ाई को जीता नहीं जा सकता है। समाज प्रमुख एवं जनप्रतिनिधि आगें आकर लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें, तभी शत प्रतिशत टीकाकरण संभव हो पाएगा। समाज के सहयोग बिना यह टीकाकरण अभियान सफल नहीं हो पाएगा।

 उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों एवं समाज प्रमुखों से कहा कि आप सभी अपने-अपने स्तर में टीकाकरण को लेकर लोगों को जागरूक करें। साथ ही टीकाकरण के  संबंध में फैलायी जा रही अफवाहों एवं भ्रामक प्रचारों का तीव्र विरोध करें।  टीकाकरण पूरी तरह सुरक्षित है, कोविड के खिलाफ एक रामबाण दवा है। बेहतर स्वास्थ्य एवं स्वस्थ समाज के लिए टीकाकरण बहुत ही अनिवार्य है। उन्होंने आगे कहा कि आप लोगों के माध्यम से जो संदेश जाएगा. वह समाज के अंतिम व्यक्ति तक जाता है अत: आप सभी इस दिशा में अवश्य कार्य कर लोगों को प्रेरित करें। इस दौरान समाज प्रमुखों ने भी टीकाकरण में हो रही समस्याओं एवं अपने महत्वपूर्ण सुझाव कलेक्टर को दिए। जिस पर केलक्टर ने सभी के सुझावों को स्वीकार करते हुए आगामी कार्य योजना में उसे शामिल करने की बात कही।

टीकाकरण को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव समाज प्रमुखों द्वारा दिया गया, जिसमें 4-5 गांवों आपस में मिलाकर क्लस्टर बनाने की बात कही गयी एवं टीकाकरण टीम को उस गांव में भेजा जाये जिससे निश्चित ही सकारात्मक परिणाम प्राप्त हो सकतें है। कलेक्टर ने इस सुझाव को शासन स्तर में पहुंचाने की बात कही।

सभी समाज प्रमुखों ने एक सुर में कहा हम सब मिलकर टीकाकरण अभियान में सहयोग करेंगे एवं कोरोना के खिलाफ लड़ाई में समाज के लोगों को जागरूक करनें में आगे आएंगे।

सभी ने कहा कि जिला जल्द से जल्द कोरोना मुक्त हो इस दिशा में आगें  बढ़ते हुए कार्य करेंगे।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक आई के एलेसेला, अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता एवं जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्की भी उपस्थित थे। यह बातचीत ऑनलाइन माध्यम से की गयी इस दौरान जिले के सभी विकासखण्ड मुख्यालय में समाज के प्रमुख एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे, उन्होंने कलेक्टर से सीधा संवाद स्थापित किए।


अन्य पोस्ट