बलौदा बाजार

कुर्मी समाज ने खाद्य सामग्री का वितरण किया
13-May-2021 5:31 PM
कुर्मी समाज ने खाद्य सामग्री का वितरण किया

भाटापारा, 13 मई। कोरोना महामारी के संक्रमण काल में लगे लम्बे अवधि के लॉकडाउन में पीडि़त गरीब व रोज कमाने खाने वाले 18 परिवारों को कुर्मी समाज ने किराना सामानों की एक थैली का वितरण किया गया, जिसमें सभी आवश्यक सामग्री रखे गये हैं। उक्त सहायता का वितरण परशुराम वार्ड, पटपर, रामसागरपारा, मातादेवालय, नयापारा, सुभाष वार्ड, नयागंज व हथनीपारा में किया गया। उक्त जानकारी सेवाराम वर्मा व लेखराम वर्मा ने दी है।
 


अन्य पोस्ट