बलौदा बाजार

सब्जी मंडी में लॉकडाउन की धज्जियां, कारोबारियों पर जुर्माना
10-May-2021 7:02 PM
  सब्जी मंडी में लॉकडाउन की धज्जियां, कारोबारियों पर जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 10 मई। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का विकराल रूप से हर कोई खौफजदा है। कोरोना से बचने के लिए लोग घरों में दुबके हुए हैं। सरकार भी लॉकडाउन लगाकर लोगों को कोरोना से बचाने की कोशिश कर रही है, लेकिन बलौदाबाजार में सब्जी व्यापारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। सब्जी मंडी में बिना सोशल डिस्टेंसिंग के दुकान लगाए दिखे, इससे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।

दरअसल, जिले में बेलगाम कोरोना संक्रमण के बीच लॉकडाउन नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। सब्जी मंडी में व्यापारियों की लापरवाही के कारण सब्जी मंडी में भीड़ उमड़ पड़ी।

नायब तहसीलदार रूपाली मेश्राम को रविवार को मामले की जानकारी मिली, इसके बाद पुलिस के साथ छापेमारी की। इस दौरान लगभग 10 व्यापारियों पर चालानी कार्रवाई की गई।

नायब तहसीलदार रूपाली मेश्राम ने बताया कि सब्जी मंडी में भीड़ होने की जानकारी पर उन्होंने 10 व्यापारियों पर चालानी कार्रवाई की है। सभी को 2-2 हजार का जुर्माना लगाया है। साथ ही भविष्य के लिए चेतावनी दी है।


अन्य पोस्ट