बलौदा बाजार

राय ने 100 बिस्तर अस्थाई कोरोना अस्पताल खोलने किया जमीन चिन्हांकित
04-May-2021 6:10 PM
राय ने 100 बिस्तर अस्थाई कोरोना अस्पताल खोलने किया जमीन चिन्हांकित

बिलाईगढ़, 4 मई।  बिलाईगढ़ ब्लाक में बढ़ते कोरोना वायरस को  देखते हुए 100 बिस्तर सर्व सुविधा युक्त  अस्थाई कोविड अस्पताल खोलने के लिए संसदीय सचिव व बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय  द्वारा जमीन चिन्हांकित की गई तथा प्रस्ताव एसडीएम टीआर माहेश्वरी, स्वास्थ्य विभाग अधिकारी सुरेश खुटे, और सी एम ओ सुशील चौधरी नगर पंचायत बिलाईगढ़ को निर्देशित करते हुए  तत्काल प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने की निर्देश किया गया। 

ज्ञात हो कि क्षेत्रीय विधायक चंद्रदेव राय ने लगातार क्षेत्र में कोरोना प्रकोप को देखते हुए प्रयासरत हैं । बिलाईगढ़ जैसे पिछड़ा क्षेत्र  एवं जिला मुख्यालय से 100 किलोमीटर दूरी वाले क्षेत्र पर चिंता जाहिर करते हुए कोविड-19 बढऩे की खतरा को रोकने 100 बिस्तर की अस्थाई अस्पताल खोलने राज्य शासन से मांग की है । जिला कलेक्टर को प्रस्ताव भेज कार्रवाई करने आग्रह किया है।
 


अन्य पोस्ट