बलौदा बाजार

सूखा राशन बांटने अब्दुल हैदर को जिम्मा
03-May-2021 5:52 PM
सूखा राशन बांटने अब्दुल हैदर  को जिम्मा

बलौद बाजार।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वपीसीसी प्रमुख मोहन मरकाम के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी बलौदा बाजार के द्वारा जरूरतमंदों कोरोनावायरस परिवारों को निशुल्क सूखा राशन प्रदान करने का निर्णय लिया है। इस कार्य हेतु क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व समाजसेवी अब्दुल हैदर को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर ने कहा कि जिन कोरोना मरीजों अथवा उनके परिजनों को राशन की आवश्यकता है वह अब्दुल हैदर के मोबाइल नंबर 90393 33786 - 98269 72400 पर संपर्क कर सकते हैं जरूरतमंदों को घर पहुंच राशन सामग्री प्रदान की जाएगी।
 


अन्य पोस्ट