बलौदा बाजार

बलौदाबाजार में 11 से 21 तक सम्पूर्ण लॉकडाउन
10-Apr-2021 3:44 PM
बलौदाबाजार में 11 से 21 तक सम्पूर्ण लॉकडाउन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 10 अपै्रल।
लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर ने रविवार 11 अप्रैल की शाम 6 बजे से 21 अप्रैल सुबह 6 बजे तक सम्पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी है।

जिले में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए बलौदाबार कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने इस संबंध में 19 बिन्दुओं में दिशा-निर्देश भी जारी किया है। जिले में कोरोनकाल पूरे सालभर में शुक्रवार को सबसे ज्यादा खतरनाक दिन साबित हुआ। दिनभर में जिले में पूरे साल में एक दिन में पाजिटिव केस आने के सारे रिकॉर्ड टूट गए। शुक्रवार को 647 कोरोना पाजिटिव मिले, वहीं एक मरीज की मौत भी हो गई। गुरुवार को ही एक दिन में 619 पाजिटिव केस मिले थे।  इस तरह 48 घंटे में ही 1266 मरीज मिल चुके हैं, जो कि अब तक के सबसे बड़ा आंकड़ा है। कोरोना के इस भयवाह स्थिति को देखते हुए चैंबर ऑफ कॉमर्स के व्यापारियों ने भी एक स्वर में लॉकडाउन के समर्थन के लिए तैयार थे। वहीं शुक्रवार की शाम कलेक्टर सुनील कुमार जैन की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई।
 

 


अन्य पोस्ट