बलौदा बाजार

48 घंटे में 674 संक्रमित मिले
08-Apr-2021 8:46 PM
48 घंटे में 674 संक्रमित मिले

बलौदाबाजार, 8 अप्रैल। बीते 48 घंटे में 674 कोरोना मरीजों का महाआंकड़ा सामने आया है। इसमें बुधवार को 465 मरीज मिले, जबकि मंगलवार को 209 मरीज मिले थे। 
पिछले 2 दिनों में बलौदाबाजार जिला अब ऐसे मुहाने पर खड़ा है जहां लॉकडाउन नजदीक नजर आ रहा है। बुधवार को 465 संक्रमित मिले जबकि मंगलवार को 209 मरीज मिले थे। बुधवार को ही जिला अस्पताल बलौदाबाजार में 4 मौत भी हुई। जिस तरह से संक्रमण के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं, उससे 2 दिन बाद लॉकडाउन लगने की पूरी-पूरी संभावना है। हालांकि लॉकडाउन को लेकर जिला प्रशासन पहले इसलिए तैयार नहीं था क्योंकि आर्थिक गतिविधियों पर लगाम कोई नहीं लगाना चाहता था लेकिन अब हालात ऐसे बन गए हैं कि विकल्प कम बचे हैं। 

कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने स्पष्ट कहा है कि हालात पर लगातार नजर रखे हुए हैं, अगर अगले दो-तीन दिनों में भी यही स्थिति रही तो लॉकडाउन निश्चित है। उन्होंने कहा कि मार्च के बाद अब अप्रैल में कोरोना के कहर ने आम जनजीवन में ठहराव सा ला दिया है, लेकिन सवाल अब भी वही है कि अधिकांश लोग मास्क की महत्ता और सोशल डिस्टेंसिंग को नहीं समझ रहे हैं। इसी का परिणाम है कि ठीक ढंग से मास्क नहीं लगाने के चलते संक्रमण का शिकार हो रहे हैं। जिले में प्रतिदिन कई बड़े-बड़े व्यापारी, कारोबारी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव निकल रहे हैं। बढ़ते संक्रमण को लेकर बीते सप्ताह व्यापारियों के साथ जिला प्रशासन की हुई बैठक के दौरान लॉकडाउन पर असहमत जिन व्यापारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क जैसे कोरोना नियमों के तहत् व्यवसाय को जारी रखने की बात कही थी अब वही व्यापारी भयावह स्थिति को भांपकर पूर्ण लॉकडाउन के पक्ष में आ गए हैं। चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष जुगल भट्टर ने इसकी पुष्टि की है।

पलारी में एक सप्ताह का पूर्ण लॉकडाउन
बुधवार को नगर पंचायत पलारी में सामान्य सभा की बैठक में 1 हफ्ते का लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया। पलारी में 7 से 14 अप्रैल के एक हफ्ते का पूर्ण लॉकडाउन लगेगा। सब्जी व किराना दुकानें सुबह 8 से 1 बजे तक खोलने की अनुमति है। नगरपालिका अधिकारी ने लोगों से महामारी को रोकने में अपना सहयोग प्रदान करने की अपील की है। सभी नगरवासियों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने व मास्क नहीं लगाने वालों को सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है ।

फिंगेश्वर में 3 दिन का टोटल लॉकडाउन
प्रदेश में मंगलवार को रिकॉर्ड 9921 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद फिंगेश्वर नगर पंचायत में व्यापारियों एवं नागरिकों की पहल पर 9 से 11 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है। अनिवार्य सेवाओं के प्रतिष्ठान पेट्रोल पंप व मेडिकल स्टोर्स नियमित खुले रहेंगे। बुधवार को एसडीएम जीडी वाहिले के नेतृत्व में हुए बैठक में यह फैसला लिया गया
 


अन्य पोस्ट