बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 4 अप्रैल। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते साप्ताहिक हाट-बाजार बंद करने का निर्देश शुक्रवार को जिलाधीश सुनील कुमार जैन ने जारी किया है जिलाधीश के आदेशानुसार कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते जिले में संचालित तमाम साप्ताहिक हाट-बाजार बंद कर दिये गये हैं कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सुनील कुमार जैन ने आगामी आदेश तक साप्ताहिक बाजार बंद करने के आदेश आज जारी कर दिये हैं उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को बंद का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने को कहा है आदेश का उल्लंघन करने वालों पर भारतीय दण्ड संहिता 1860, महामारी अधिनियम 1897 और आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की विभिन्न धाराओं के तहत कठोर कार्यवाही के निर्देश दिये है. इस निर्देश की खुलेआम अवहेलना आज सिटी मॉल के पास स्थित सप्ताहिक बाजार पर देखने को मिली है सप्ताहिक बाजार पूरी तरह से लगाया गया था और लोग उसी भीड मे सब्जियां खरीद रहे थे प्रशासन की ओर से उन्हे बताने वाला कोई भी नहीं था जो उन्हे सप्ताहिक बाजार बंद होने की जानकारी दे सके यह लापरवाही भाटापारा पर भारी पड सकती है जिस पर प्रशासन को संज्ञान लिये जाने की आवश्यकता है।


