बलौदा बाजार

भाजपा नेता ने साथियों सहित लगवायी वैक्सीन
02-Apr-2021 4:51 PM
भाजपा नेता ने साथियों  सहित लगवायी वैक्सीन

भाटापारा, 2 अपै्रल। भाजपा के जिला महामंत्री एवं वैक्सीनेशन के जिला प्रभारी राकेश तिवारी ने  साथियों सहित कोरोना वैक्सीन लगवाया। राकेश तिवारी ने आम नागरिक से अपील की कि सभी जागरूकता के साथ कोरोना वैक्सीन लगवाए। इससे सुरक्षा और बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि आम नागरिक मे वैक्सीन को लेकर रूझान बढा है और ज्यादातर लोग वैक्सीन सेंटर मे जाकर अपना टीका लगवा रहे है। इस दौरान उनके साथ अजयकांत शुक्ला, अजित बाजपाई, राजकुमार यादव, मनीष मिश्रा, हेमंत मल, स्वरूपा मल, मनीष डागा, देवेन्द्र शर्मा, संजय तिवारी, अजय वैष्णव, सतीश सोनी, हितेन्द्र शर्मा, रघुवंश तिवारी सहित नागरिकगण उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट