बलौदा बाजार

बलौदाबाजार, 1 अप्रैल। राज्य सरकार के निर्देशानुसार 1 अप्रैल से जिले में 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना टीका लगाया जा रहा है। टीका लगाने के लिए जिले में 60 टीकाकरण केन्द्र बनाये गये हैं। प्रत्येक केन्द्र पर हर रोज 120 से 200 टीके लगाये जाएंगे। इस प्रकार लगभग 9 हजार के आस-पास प्रति दिन टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
जिले के सीएमएचओ डॉ. सोनवानी ने बताया कि 45 वर्ष से 59 वर्ष तक के व्यक्तियों को अब डॉक्टरों से सर्टिफिकेट प्रस्तुत करने की जरूरत नहीं है। 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को पूर्व की तरह वैक्सीन लगती रहेगी। भारत सरकार के अनुमान के अनुसार 45 साल से अधिक उम्र की आबादी लगभग 20 प्रतिशत होती है। जिले में इस प्रकार 2 लाख 88 हजार लोग इस आयु समूह में आते हैं।
उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के साथ कुछ हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टरों में भी टीके लगाने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने अपील की है कि 1 जनवरी 2022 तारीख तक जो भी व्यक्ति 45 वर्ष की उम्र के हो जाएंगे या इनसे अधिक उम्र के सभी व्यक्ति कोरोना वैक्सीन अवश्य लगायें। वेक्सिन के विपरित प्रभाव नगण्य है और इससे संक्रमण से सुरक्षा मिलेगी। लेकिन वैक्सीन लगाने के बाद कोरोना अनुकूल व्यवहार का पालन करना आवश्यक है।