बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 27 मार्च। कल भाटापारा पुलिस ने 3 देसी कट्टेऔर जिंदा कारतूस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी अब भी फरार हैं। आरोपियों से लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवर और बाइक बरामद किया गया है। ये दोनों चोर इलाके में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. अब पुलिस ने दोनों आरोपियों को धर दबोचा है। फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।
उप पुलिस अधीक्षक केबी द्विवेदी ने मामले का खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि भाटापारा शहर के परशुराम वार्ड में पिछले कई महिनों से सूने मकान का ताला तोडक़र लाखों की चोरी हो रही थी। पुलिस चोरों को पकडऩे के लिए प्रयास कर रही थी। अब पुलिस को सफलता हासिल हुई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही थी।
वीआईपी कॉलोनी में लाखों की चोरी
पुलिस ने बताया कि 18 मार्च को वीआईपी कॉलोनी में शातिराना तरीके से लाखों की चोरी की गई थी। बलौदाबाजार पुलिस अधीक्षक आईके एलेसेला ने भाटापारा थाना प्रभारी को चोरों पकडऩे के लिए निर्देश दिए दिए थे। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर विशेष टीम का गठन कर किया गया। बिना नंबर प्लेट वाले काले रंग की पल्सर से घटनास्थल की रेकी की गई थी। पुलिस एक-एक साक्ष्य आरोपियों के खिलाफ जुटा रही थी।
3 देसी कट्टा और जिंदा गोलियां बरामद
पुलिस ने बताया कि 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें से एक नाबालिग और एक आरोपी शिवम राजपूत शामिल है. चोरी के 3 लाख 17 हजार 800 रुपये की सोने-चांदी के गहना जब्त किया गया है. आरोपियों के पास से एक बाइक और 3 देसी कटटा और जिंदा गोलियां बरामद की गई है. वारदात में शामिल दो अन्य आरोपी उत्तर प्रदेश के हैं. आरोपियों में राघवेन्द्र राजपूत और दीपेन्द्र राजपूत है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।