बलौदा बाजार

भाटापारा, 26 मार्च। शासकीय गजानंद अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भूतपूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। उक्त सम्मेलन की अध्यक्षता संस्था प्रमुख डॉ.सी.आर.डहरिया ने की और अपने संबोधन में महाविद्यालय में उपलब्ध संसाधनों एवं संचालित पाठ्यक्रमों की विस्तृत जानकारी देते हुए महाविद्यालय विकास में भूतपूर्व छात्रों के सहयोग एवं परामर्श का आह्वान किया. उक्त सम्मेलन में आलोक गुप्ता, शरद पंसारी, आंकाक्षा गुप्ता, रामरतन शर्मा, प्रिया अग्रवाल, गोपाल शुक्ला सहित सैकड़ों विद्यार्थिर्यो ने ऑनलाईन मोड में आयोजित सम्मेलन में भागीदारी कर महाविद्यालय से जुड़े संस्मरणों को व्यक्त करते हुये महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किये. सम्मेलन में भूतपूर्व छात्रों को महाविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी डॉ.जितेन्द्र मिश्रा एवं प्रो. जितेन्द्र यादव ने भी संबोधित किया. इस आयोजन के सूत्रधार नैक कमेटी के सहयोगी प्रो.गुप्तेश्वर साहू एवं प्रो.रोहन अग्रवाल थे. कार्यक्रम का संचालन डॉ.ऋषिराज पांडे ने किया।