बलौदा बाजार

श्री शत चंडी महायज्ञ का समापन
26-Mar-2021 5:51 PM
 श्री शत चंडी महायज्ञ का समापन

बलौदाबाजार,  26 मार्च। नगर के दशहरा मैदान में चल रहे 10 दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ का बुधवार को विधि-विधान से समिति के सदस्यों एवं श्रद्धालुओं की उपस्थिति में समापन हुआ। 
प्रमुख जजमानों कमला-अशोक तिवारी एवं सुनीता-प्रेमनारायण केशरवानी द्वारा यज्ञाचार्य की अगुवाई में पूजा अर्चना, हवन उपरांत गौ दान कर पूर्णाहुति दी गई। उसके पश्चात समिति के सदस्यों एवं आए हुए श्रद्धालुओं द्वारा पूर्णाहुति दी गई। फिर महिलाओं द्वारा बाजे-गाजे एवं कीर्तन मंडली के साथ कलश विसर्जन यात्रा नगर में निकाली गई। भव्य आरती के बाद भक्तों को प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। 
 


अन्य पोस्ट