बलौदा बाजार

भाटापारा, 24 मार्च। केंद्र सरकार के द्वारा 1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों को कोरोना टीका लगाए जाने की मंजूरी का भाजपा नेता जिला महामंत्री राकेश तिवारी, मंडल अध्यक्ष मनेन्द्र सिंह गुम्बर, योगेश अनंत एवं गोपाल देवांगन आशीष टोडर ने स्वागत किया है।
भाजपा नेताओं ने बताया कि विधायक शिवरतन शर्मा की पहल से अब नगर में शंकर वार्ड के स्कूल के अतिरिक्त टॉकीज लाइन स्थित कन्या प्राथमिक शाला एवं माता देवालय में भी कोरोना टीका लगना प्रारंभ हो गया है। इसके अतिरिक्त केन्द्र सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। विभिन्न चवाइस सेंटर के अलावा हथनीपारा स्थित शीतला मंदिर, महासती वार्ड के न्यू हिंदी स्कूल तथा माता देवालय के मिडिल स्कूल में 23 मार्च से बनाया जा रहा है। नेताओं ने नगर वासियों से अपील की है कि वे आयुष्मान योजना का लाभ उठावें।