बलौदा बाजार

गिरौदपुरी मेला में 4 लाख की चढ़ोतरी
23-Mar-2021 5:19 PM
गिरौदपुरी मेला में 4 लाख की चढ़ोतरी

एसडीएम की मौजूदगी में गिनती 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 23 मार्च।
पूज्य बाबा गुरु घासीदासजी के जन्मस्थली एवं तपोभूमि गिरौदपुरी धाम में प्रतिवर्ष अनुसार फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष  के पंचमी, षष्ठी एवं सप्तमी 18 से 20 मार्च को आयोजित तीन दिवसीय मेले का सफल आयोजन कर समापन पश्चात संध्या काल से देर रात्रि तक दानपेटियों का गणना कार्य कोरोना के नियमों का पालन करते हुए जारी रहा, जिसमें विभिन्न दर्शनीय स्थल छाता पहाड़, पंच कुंडी, सफरा माता मठ, जीत राय तालाब, जन्मस्थली, शेर पंजा, मुख्य मंदिर, नया मंदिर, जोड़ा जैतखाम, अमृत कुंड, चरण कुंड  आदि से  कुल दान की राशि 3,96, 407 रुपए प्राप्त हुआ। 

गणना कार्य का संचालन अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मिथिलेश डौडे एवं राजराजेश्वरी गुरु माता कौशलजी के सतत निगरानी में राज महंत दशेराम खांडे , दिलीप घृतलहरे, सी आर टंडन, प्यारेलाल कोसरिया,भुनेश्वर पात्रे, बंसीलाल रात्रे, पी के घृतलहरे, जगन्नाथ आदि की उपस्थिति में किया गया।

गणना कार्य में प्रमुख रूप से तहसीलदार इंदिरा मिश्रा, नायब तहसीलदार श्रीधर पंडा, सौरभ, राजस्व निरीक्षक रमाकांत केंवट एवं आकाश कश्यप के साथ हरीश साहू, कृष्ण कुमार मिरी, योगेश्वर खुटे, योगेश ठाकुर, जागेश्वर पडवार, युगल किशोर मानिकपुरी, सुनील खांडेकर, चैतन्य द्विवेदी, रितेश मिश्रा, तीरथ साहू, ओपी भारद्वाज, लिलेश्वर पटेल, विजय मिश्रा, रमेश वर्मा सहित विभिन्न  विभागों के कर्मचारी शामिल रहे। गुरुमाता कौशल माता एवं राज महंतो द्वारा एस डी एम मिथिलेश डौडे के समर्पित कार्यशैली की प्रशंसा की गई। 
अंत में प्रसाद एवं श्रीफल गुरुमाता के द्वारा सभी गणनाकारों को दिया गया। उक्त जानकारी महंत पी के घृतलहरे कृषि अधिकारी कसडोल द्वारा दी गई।
 


अन्य पोस्ट