बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 23 मार्च। पुलिस ने 35 लीटर महुआ शराब जब्त कर आरोपी को जेल भेजा। आरोपी द्वारा लगातार अवैध शराब बिक्री करने की मिली थी। सूचना थाना सिटी कोतवाली द्वारा टीम बनाकर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार 22 मार्च को थाना सिटी कोतवाली पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि सेम्हराडीह खार में घोसू (सतनामी) भारद्वाज के खेत में कुआ के पास सुढेली निवासी अशोक भारद्वाज बडी मात्रा अवैध शराब रखकर रखवाली कर रहा है कि उक्त सूचना पर तत्काल रवाना होकर मुखबीर के बताए स्थान पर हिकमत अमली से घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया जो सेम्हराडीह खार में घोसू भारद्वाज के खेत में कुआ के पास पैरावट पर एक व्यक्ति बैठा मिला जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम अशोक भारद्वाज (40)सुढेला का रहने वाला बताया आरोपी से महुआ शराब जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश कर जेल भेजा गया है।