बलौदा बाजार

नियमितीकरण की मांग, प्रेरक संघ ने विधायक निवास घेरा
23-Mar-2021 4:26 PM
नियमितीकरण की मांग, प्रेरक संघ ने विधायक निवास घेरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार,  23 मार्च।
नियमितीकरण की मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठे प्रेरक संघ ने रविवार को कसडोल कांग्रेस विधायक शकुंतता साहू के कसडोल स्थित विधायक निवास का घेराव किया। साथ ही लंबित मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं किए जाने पर परिवार सहित बोरिया-बिस्तर पकडक़र विधायक निवास के सामने धरना देने की चेतावनी दी है।

संघर्षशील प्रेरक पंचायत कल्याण संघ ने प्रांतीय अध्यक्ष संदीप द्विवेदी ने कहा कि 31 मार्च 2018 से सेवा से वंचित हुए प्रेरकों को विधानसभा चुनाव 2018 के समय जनघोषणा पत्र में शामिल किया गया था। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव ने भी संघ के पदाधिकारियों से कहा था कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो तत्कालीन प्रेरकों को 5 से 10 हजार रुपए दिए जाएंगे। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने ढाई साल हो गए हैं मगर हमारी मांगों को पूरा करना तो दूर हमारी सुध तक नहीं ले रहे हैं। 
 


अन्य पोस्ट