बलौदा बाजार

सोमनाथ परिक्षेत्र निषाद समाज का वार्षिक सम्मेलन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 22 मार्च। शनिवार को सोमनाथ क्षेत्रीय समिति निषाद समाज सोमनाथ राज का वार्षिक सम्मेलन के साथ बैठक हुआ। जिसमें दो दर्जन से ज्यादा प्रकरणों का निपटारा किया गया।
सम्मेलन में छत्तीसगढ़ निषाद समाज प्रदेश संगठन के अध्यक्ष दान सिंह निषाद, प्रदेश संगठन उपाध्यक्ष मीना निषाद, प्रदेश संगठन महासचिव डीआर निषाद, प्रदेश संगठन सचिव मनीषा निषाद, प्रदेश संगठन सलाहकार शुरू लाल निषाद कार्यक्रम में उपस्थित हुए।
इस अवसर पर सोमनाथ राज क्षेत्र के 3 जिला के 144 गांव के सामाजिक पदाधिकारी एवं क्षेत्र के अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित हुए। इस सम्मेलन में क्षेत्र और जिला तथा प्रदेश संगठन के सैकड़ों लोग उपस्थित हुए। बैठक में समस्त पदाधिकारियों के विचार विमर्श होने के बाद यह तय किया गया कि भविष्य में आगामी सोमनाथ राज का महासम्मेलन अब प्रात: 10 बजे दिन से प्रारंभ होकर शाम 10 बजे तक समाप्त होगी यह ऐतिहासिक निर्णय लिया गया। महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया गया। महिलाओं को समान अधिकार और स्थान समाज में देने की बात कही गई।
इसके साथ ही रायपुर जिले के अध्यक्ष डी आर निषाद उपाध्यक्ष संतराम निषाद, बाला राम निषाद, सचिव रामप्यारे निषाद, जिला संगठन सचिव कृष्णा निषाद एवं इसके साथ ही छत्तीसगढ़ निषाद समाज रायपुर महानगर महिला समिति से प्रमुख पदाधिकारी मीना निषाद मनीषा निषाद, ज्योति निषाद, अनीता निषाद, कुंती निषाद, रामबाई निषाद, सुमन निषाद, पूर्णिमा निषाद, चंचल निषाद आदि पदाधिकारी उपस्थित हुए।