बलौदा बाजार

12 प्रतिशत भाड़ा बढ़ा, ट्रक मालिकों की हड़ताल खत्म
22-Mar-2021 5:06 PM
12 प्रतिशत भाड़ा बढ़ा, ट्रक  मालिकों की हड़ताल खत्म

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 22 मार्च।
सीमेंट फैक्ट्रियों से परिवहन करने वाले ट्रांसपोर्टरों की पिछले 24 दिनों से चली आ रही हड़ताल समाप्त हो गई। 
राजधानी में शुक्रवार को परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर के बंगले में सभी सीमेंट संयंत्र प्रबंधकों, सीसीटीए, जिला बलौदाबाजार ट्रक मालिक संघ व रायपुर, बस्तर, कोरापुर परिवहन संघ के बीच परिवहन मंत्री की मध्यस्थता में देर रात तक चली इस बैठक के दौरान ट्रांसपोर्टर भाड़े में 20 प्रतिशत बढ़ोतरी चाहते थे, मगर सीमेंट संयंत्र सिर्फ 5 प्रतिशत भाड़े में वृद्धि करने को तैयार थे।  अंत में बीच का रास्ता निकालते हुए परिवहन मंत्री ने 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा, जिसे ट्रक मालिकों ने तो सहमति दे दी मगर सीमेंट संयंत्र 7 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि के लिए तैयार नहीं हुए। इससे नाराज ट्रक मालिकों ने बैठक में ही संयंत्र प्रबंधकों को स्पष्ट कर दिया कि जो संयंत्र 12 प्रतिशत भाड़े वृद्धि पर तैयार होंगे उनका संयंत्र चालू होगा, बाकी संयंत्रों पर हड़ताल जारी रहेगी। 

ट्रक मालिकों के सख्त रवैये को देखते हुए सीमेंट संयंत्र प्रबंधन नरम पड़ा, जिसके फलस्वरूप दूसरे दिन शनिवार को एक-एक करके सभी सीमेंट संयंत्रों ने 12 प्रतिशत भाड़े पर अपनी समहति दे दी। इसके साथ ही भाड़े को लेकर होने वाली नीलामी-बोली प्रथा को बंद करने की ट्रक मालिकों की मांग को भी मान लिया गया।

बैठक में ट्रांसपोर्टरों के प्रतिनिधिमंडल में छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन अध्यक्ष अंजय शुक्ला, महासचिव संजू सिंह, रायपुर बस्तर कोरापुट परिवहन संघ अध्यक्ष, सुखदेव सिंह जिला बलौदाबाजार ट्रक मालिक संघ संरक्षक गणेश जायसवाल, अध्यक्ष रितेश ठाकुर सहित सुधीर अग्रवाल, अशोक जैन, सुब्रत डे, अनुराग जैन, सुमीत अग्रवाल, पुरूषोत्तम, अमित तिवारी. मनोहर लाल अग्रवाल, दिवाकर अवस्थी, संजू सिंग, मनिंदर जीत सिंह, जसबीर सिंह ढिल्लन, जसविंदर सिंह, संदीप सराफ, बजरंगी वर्मा, घनश्याम वर्मा, रोमी चावला, राजीव शुक्ला आदि शामिल थे।
 


अन्य पोस्ट