बलौदा बाजार

कृषि आदान विक्रेताओं के लिए डिप्लोमा कोर्स शुरू
19-Mar-2021 7:03 PM
 कृषि आदान विक्रेताओं के लिए डिप्लोमा कोर्स शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 19 मार्च। कृषि आदान विक्रेताओं के लिए डिप्लोमा कोर्स का शुभारंभ किया गया। पनगांव स्थित कृषि सूचना एवं सलाह केन्द्र में भाटापारा स्थित कृषि कॉलेज के डीन डॉ. राजेन्द्र लाखपाले ने इसका शुभारंभ किया। कृषि संबंधी दवाई दुकान के लिए रसायन शास्त्र के साथ बीएससी की शिक्षा अनिवार्य किये जाने के फलस्वरूप बरसों से दुकान संचालन करने वालों के अस्तित्व पर संकट आ गया था।

इस डिप्लोमा कोर्स के पूर्ण करने के बाद वे पूर्व की तरह दवाई दुकान संचालित कर पायेंगे। जिले की 35 आदान विक्रेताओं ने इस कोर्स में दाखिला लिया है। यह 48 सप्ताह का कोर्स है। 50 प्रतिशत अनुदान पर कृषि विभाग द्वारा आदान विक्रेताओं को सुविधा प्रदान की गई है। कृषि आदान से संबंधित तकनीकी ज्ञान एवं बारीकियां उन्हें पढ़ाई जायेंगी। कृषि विभाग के सेवानिवृत्त सहायक संचालक फेसिलिटेटर के रूप में सेवाएं प्रदान करेंगे। उप संचालक संतराम पैकरा एवं कृषि कॉलेज भाटापारा के प्रोफेसर डॉ. अंगद सिंह राजपूत भी इस अवसर पर उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट