बलौदा बाजार

डकैती का मास्टर माइंड 9 साल बाद गिरफ्तार
08-Mar-2021 5:47 PM
डकैती का मास्टर माइंड  9 साल बाद गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 8 मार्च।
डकैती के एक मामले में 9 साल से फरार मास्टर माइंड मुख्य आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया  है जिसे न्यायालय में पेश के जेल भेज दिया गया है।
बलौदाबाजार जिला के पुलिस थाना भटगांव सिंघी चुआ के बीच रोड पर करीब 9 साल पूर्व नकाबपोशों द्वारा एक परिवार को चाकू की नोक पर बंधक बनाकर डकैती को अंजाम दियागया था। जिसमे 21.70 लाख की सुनियोजित ढंग से लूट को अंजाम दिया गया था जिसमें तत्कालीन समय में 26 सितंबर 2012 की एफआईआर पर भटगांव पुलिस नें त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था किंतु घटना को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड मुख्य आरोपी दिनेश बाँधेकर फरार चल रहा था ।जिसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है

इस संबंध में थाना प्रभारी भटगांव एच आर रात्रे ने बताया कि उक्त घटना के बाद से आरोपी की तलाश जारी थी । बताया गया कि आरोपी दिनेश बाँधेकर ने  25 जनवरी 2021 को बिलासपुर स्थित संकरी में एक ज्वेलर्स के दुकान में डकैती को अंजाम देकर फरार था जिसमे पुलिस तलाश के दरम्यान पकड़ा गया है। इस तरह भटगांव पुलिस नें एक शातिर अपराधी को पकडक़र जेल भेजने में कामयाब हुई है।


अन्य पोस्ट