बलौदा बाजार

कांग्रेसियों ने बांटे वनांचल क्षेत्र के गांवों में कैलेंडर
28-Feb-2021 5:07 PM
कांग्रेसियों ने बांटे वनांचल क्षेत्र के गांवों में कैलेंडर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 28 फरवरी।
कांग्रेसियों ने वनांचल क्षेत्र के गांवों का दौरा किया और संसदीय सचिव द्वारा  दिए गए कैलेंडर बांटे।  

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के मंशा के अनुरुप, जिला कांग्रेस कमेटी बलौदाबाजार के अध्यक्ष हितेन्द ठाकुर और बलौदाबाजार प्रभारी प्रेमचंद जायसी के निर्देश में बिलाईगढ विधायक व संसदीय सचिव चंद्र देव राय के मार्गदर्शन में, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान के अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक के नेतृत्व में, ग्राम पंचायत बार, ग्राम पंचायत पांडादाह, ग्राम पंचायत मुरुमडीह , ग्राम गजराडीह, ग्राम कौहाबहारा, ग्राम पंचायत आमगांव, ग्राम पंचायत ढेबी, ग्राम ढेबा,  ग्राम गबौद, बया, चेचरापाली, रगोरा चांदन, थरगांव,  नगरदा, बानीखार, नगेडा, नगेडी राजादेवरी आदि ग्रामों का दौरा कर संगठन विस्तार का चर्चा व  संसदीय सचिव चंद्र देव राय जी द्वारा प्रदप्त कलेण्डर का वितरण किया गया।

कार्यक्रम मेें युधिष्ठिर नायक अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान, संजय गोयल बया, जान मोहम्मद खान राजादेवरी, संतराम बरिहा नगरदा, नारद पटेल बिलारी, गोकुल बर्मन बानीखार, टुपेश्वर पटेल नगेडा, तिलक यादव बीरनारायणपुर, बाबूलाल प्रजापति थरगांव, कृष्ण चंद्र पटेल मानदीप उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट