बलौदा बाजार

गांव में मड़ई मेला खुशियों का त्योहार-शर्मा
26-Feb-2021 4:54 PM
गांव में मड़ई मेला खुशियों  का त्योहार-शर्मा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 26 फरवरी। 
तिल्दा-नेवरा समीपस्थ गांव सिनोधा में आयोजित मड़ई मेला में मुख्य अतिथि के रूप में बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा उपस्थित रहे। विधायक शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि तिल्दा नेवरा शहर से लगे ग्राम सिनोधा की पहचान लगातार बढ़ती जा रही है। गांव के लोगों और जनप्रतिनिधियों ने सिनोधा को आदर्श ग्राम के रूप में स्थापित किया है। 

उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए वह सदैव सबके साथ है। सिनोधा में आयोजित मड़ई मेला में उन्होंने कहा कि मड़ई मेला के माध्यम से छत्तीसगढ़ की संस्कृति को सहेजने का काम हो रहा है। राज्य की सरकार भी छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परंपरा को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। 

उन्होंने कहा कि गांव में मड़ई मेला खुशियों का त्योहार है। गांव के लोग आपसी-भाईचारे के बीच इस मेले को आयोजित कर मनाते हैं। कार्यक्रम को जिला पंचायत सभापति राजू शर्मा, सरपंच लक्ष्मण गिरी, विधायक प्रतिनिधि मिनेष नायक ने भी संबोधित किया। वहीं मंच संचालन हिमांचल चौबे द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में निज सचिव अनिल वर्मा, सुरेंद्र साहू, सूरजनारायण शर्मा, समाजसेवी देवेंद्र यदु, मोहगांव सरपंच प्रतिनिधि दुर्योधन यदु, आदर्श अग्रवाल, टेकु वर्मा, विश्राम साहू सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

वहीं सूत्रों की माने तो विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों के जाने के बाद जब कार्यक्रम शुरू हुआ तो एक पंचायत प्रतिनिधि द्वारा मंच पर डांस करना वहां के उपस्थित लोगों को ना गवारा गुजरा। भीड़ में से किसी ने उक्त पंचायत प्रतिनिधि को जूता फेंक कर मार दिया। हालांकि वह जूता उक्त पंचायत प्रतिनिधि को नहीं लगा। किंतु उक्त मामले को लेकर गांव सहित क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना रहा।
 


अन्य पोस्ट