बलौदा बाजार

नागरिक मंच ने किया रमेश बैस का अभिनंदन
18-Feb-2021 3:30 PM
नागरिक मंच ने किया रमेश  बैस का अभिनंदन

बलौदाबाजार, 18 फरवरी। नागरिक मंच पलारी के द्वारा अभिनंदन से अभिभूत रमेश बैस ने कहा कि राजनैतिक जीवन में पलारी आना जाना लगातार लगा रहा है। लेकिन मोदी ने मुझे त्रिपुरा के राज्यपाल की जिम्मेदारी दे दी है। परिणाम स्वरूप आज कल आप लोगों से राजनीति रूप से दूर हो गया हूँ। श्री बैस ने आगे कहा कि पलारी के लोगों का स्नेह मेरे लिए गर्व करने का विषय भी है।
ठेठ छत्तीसगढ़ी भाषा में अपने उद्गार व्यक्त करते हुए सभी लोगों  का आभार भी व्यक्त किया।

इस कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल ने भी संबोधित किया। पलारी पहुंचने पर शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने का बाद स्थानीय नेता दुर्गा महेश्वर योगेश चंद्राकर यशवंत वर्मा नगर पंचायत अध्यक्ष तथा  धीरज मिश्रा से बातचीत कर उनका हाल चाल जाना।

नागरिक सम्मान समारोह में पलारी अंचल के गणमान्य नागरिकों ने भी हिस्सा लिया। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा सहित सैकड़ों महिलाओं ने भी अपनी उपस्थिति दी।

 


अन्य पोस्ट