बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 13 फरवरी। जिला प्रशासन के दिशा निर्देश पर कोरोना बिमारी को समुल नष्ट करने के उद्देश्य से एवं जागरूकता लाने के लिये गांव-गांव में शिविर लगाकर सेम्पल कलेक्शन कर जांच किया जा रहा है। ताकि प्रशासन अपने निर्धारित लक्ष्य को समय से पहले पूर्ण कर बलौदाबाजार जिले में कोरोना को पूर्णत: काबू पाया जा सके इसके लिए बलौदाबाजार जनपद द्वारा प्रत्येक दिवस अलग-अलग स्थानों में केम्प लगाया गया। जिसमें जिला सहकारी बैंक बलौदाबाजार, जिला सहकारी केन्द्रिय बैंक लवन सहित आसपास के ग्राम पंचायतों को सम्मिलित किया जा रहा है।
ग्रामीणों में जागरूकता लाने सचिव एवं पंच सरपंचों द्वारा मुनादी के माध्यम से केम्प लगाया जा रहा है। ग्राम कोहरौद के पंचायत सचिव हरिकिशन वर्मा, राजेन्द्र वर्मा, रूपेश वर्मा, संजय कोसले, भरत वर्मा, जगतराम, कार्तिकराम, साधूराम वर्मा, बिंदा बाई, लहाराम सहित 53 लोगों ने अपना एंजीजन टेस्ट कराया जिसमें सभी का जांच रिपोर्ट निगेटिव पाया गया। केम्प के लिये स्वास्थ्य विभाग से टी.के.वैष्णव (आर.एच.ओ) धनेश्वरी कांशी स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा सभी का जांच किया गया।