बलौदा बाजार

पुल पर रेलिंग नहीं, लोग हो रहे हादसे के शिकार
09-Feb-2021 5:01 PM
पुल पर रेलिंग नहीं,  लोग  हो रहे हादसे के शिकार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 9 फरवरी।
बलौदाबाजार ग्राम अमेरा से खपरी पहुंच मार्ग पर पडऩे वाले नाले पर रेलिंग नहीं होने से आए दिन लोग दुर्घटना के शिकार होकर चोटिल हो रहे हैं।
बरसात के दिनों में लोग नाले के ऊपर से पानी बहने के बावजूद जान हथेली पर रखकर पार करते हैं। सोमवार को फिर ट्रैक्टर-ट्राली नाले पर गिर गया, जिसे जेसीबी की मदद से निकाला गया। ट्रैक्टर खाली होने की वजह से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। ज्ञात हो कि अमेरा से खपरी होकर बलौदाबाजार बाईपास पर जाकर यह रोड मिलती है, जिसके कारण बलौदाबाजार जाने के लिए रोजाना आवागमन करने वाले लोग यहीं से आना-जाना करते हैं।
 


अन्य पोस्ट