बलौदा बाजार

मानस यज्ञ में शामिल हुए रामसुंदर दास
07-Feb-2021 6:22 PM
 मानस यज्ञ में शामिल हुए रामसुंदर दास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
शिवरीनारायण, 7 फरवरी।
  राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास महाराज ने मानस यज्ञ में उपस्थित होकर श्रद्धालुओं को अपना आशीर्वचन प्रदान किया। मानस यज्ञ में दूर-दूर से आए हुए संत महात्मा एवं भक्त श्रद्धालु जन काफी संख्या में उपस्थित थे, छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त जी महाराज भी इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित हुए। 

 आश्रम पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले मंदिर में भगवत दर्शन पूजन किया। सिर कट्टी आश्रम के महन्त श्री गोवर्धन शरण दास जी महाराज ने पुष्प माला पहनाकर उनका स्वागत किया, हवन पूजन के कार्यक्रम में भी शामिल हुए, रामायण जी की आरती के पश्चात मंचासीन हुए। 

 सभी श्रद्धालुओं ने गुरु वंदना गाकर राजेश्री महन्त महाराज एवं उपस्थित संत महात्माओं की विशेष पूजा अर्चना की, अपना आशीर्वचन प्रस्तुत करते हुए राजेश्री महन्त जी महाराज ने कहा कि इस मंदिर की स्थापना को 59 वर्ष पूर्ण हो गए, इसके संस्थापक श्री सिया भुवनेश्वरी शरणदासजी महाराज आज सशरीर हमारे बीच भले ही नहीं हैं, किंतु उनका आशीर्वाद और बताया हुआ मार्ग हम सब का दिग्दर्शन करता रहेगा। स्थापना के वर्ष से लेकर आज पर्यंत इस संपूर्ण वनांचल में सनातन धर्म के प्रचार और प्रसार में इस आश्रम ने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया है, सन 2022 में यहां भगवान राघवेंद्र सरकार की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित होगा लेकिन उसका निमंत्रण आप सभी को इस मंच के माध्यम से प्रदान किया गया है, निश्चित ही उस महोत्सव में हम सब उपस्थित होंगे। उन्होंने कहा कि गौ माता की सेवा करने का उत्तरदायित्व छत्तीसगढ़ राज्य में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुझे दिया है यह कार्य मेरे दिनचर्या में शामिल हैं अब इसका विस्तार हुआ है, पहले मठ मंदिर के चारदीवारी के बीच रहकर गौ माताओं की सेवा किया करता था अब संपूर्ण राज्य के कोने कोने में जाकर इसे संरक्षित और संवर्धित करने के कार्य में लगा हुआ हूं। कार्यक्रम के संचालक गोवर्धन शरण दास महाराज ने कहा कि राजेश्री महन्त जी महाराज हमारे सन्त समाज के गौरव हैं, संपूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य के सभी मठ मंदिरों एवं आध्यात्मिक संस्थानों को उनका आशीर्वाद निरंतर प्राप्त होता है यह हम सब के लिए गौरव की बात है। कार्यक्रम में विशेष रूप से जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी अरुण साहू, जनपद सदस्य खिलेश्वरी ध्रुव, तहसीलदार कुसुम प्रधान, विभिन्न स्थानों से आए हुए संत महात्मा, पुलिस प्रशासन के अधिकारी गण एवं मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव तथा श्रद्धालु जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट